पति-पत्नी का रिश्ता

👼👼💧💧👼💧💧👼👼

पति-पत्नी का रिश्ता

Image by Karsten Paulick from Pixabay

शादी के दिन एक अटैची की तरफ इशारा करती नवविवाहित दुल्हन ने अपने पति से वादा लिया था कि वह उस अटैची को कभी नहीं खोलेंगे।

उसके पति ने भी उससे वादा किया कि वह बिना उसकी परमिशन के उस अटैची को कभी नहीं खोलेगा।

शादी के पचासवें साल में, जब पत्नी बिस्तर पर ज़िंदगी की आख़िरी साँसें ले रही थी, तो पति ने अपनी पत्नी को उस अटैची की याद दिला दी।

पत्नी बोली - अब इस अटैची का राज़ खोलने का वक़्त आ गया है। अब आप इस अटैची को खोल सकते हो।

पति ने जब अटैची को खोला तो उसमें से दो गुड़िया और एक लाख रुपए बाहर निकले।

पति ने पूछा तो पत्नी बोली - “मेरी माँ ने मुझे सफल शादी का राज़ दिया था। उन्होंने सलाह दी थी कि गुस्सा पीना बहुत अच्छा है। माँ ने मुझे ये तरीका बताया कि जब भी उसे अपने पति की किसी ग़लत बात पर ग़ुस्सा आये तो पति पर गुस्सा होने के बजाय एक गुड़िया सिल लिया करना। इसलिए जब भी तुम्हारे बारे में किसी ग़लत बात पर ग़ुस्सा आता तो मैं एक गुड़िया बना लिया करती थी।”

पति दो गुड़ियों को देखकर बहुत खुश हुआ कि उसने अपनी पत्नी को कितना खुश रखा हुआ है। सफल दाम्पत्य जीवन के पचास वर्ष पूरे होने के बाद भी उसकी पत्नी ने सिर्फ दो गुड़िया बनाई।

जिज्ञासा में पति ने अटैची में रखे क़रीब एक लाख रुपए के बारे में पूछा तो पत्नी बोली, “मैंने ये एक लाख रुपए गुड़िया बेचकर इकठ्ठा किए हैं।”

इतना सुनते ही पति को अपनी सभी ग़लतियों का एहसास हुआ और उसने अपनी पत्नी से सिर झुकाते हुए माफी मांगी।

पत्नी का दिल इतना बड़ा था कि उसने पति को माफ़ कर दिया।

नोट - जीवन की ख़ुशियों के लिए पति-पत्नी के रिश्ते को प्यार, विश्वास और समझदारी के धागों से मज़बूत बनाना पड़ता है। छोटी-छोटी बातें इग्नोर करनी पड़ती हैं। मुश्किल वक्त के समय में एक-दूसरे का सहारा बनना पड़ता है। पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खास रिश्ता होता है। पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास होना चाहिए। आपस में एक दूसरे के प्रति होने वाले विश्वास को कभी न डगमगाने दें। पति-पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे के प्रति सम्मान होना ज़रूरी है। पति-पत्नी के रिश्ते में क्रोध और घमंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पति-पत्नी के रिश्ते को मज़बूत बनाने के लिए एक दूसरे को समय दें। एक दूसरे की इच्छाओं का आदर करें। एक दूसरे की भावनाओं को समझें। एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को कभी कम न होने दें। हमेशा मिलजुल कर अपने प्यार को बढ़ाने के लिए कुछ-न-कुछ ख़ास करना चाहिए। सबसे अहम बात यह है कि दोनों को अपनी जिंदगी में एक-दूसरे को बराबर समझना चाहिए।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण