Posts

Showing posts from May, 2023

सच्चा वैरागी

👼👼💧💧👼💧💧👼👼 सच्चा वैरागी Image by Susanne Jutzeler, Schweiz 🇨🇭 💕Thanks for Likes from Pixabay एक साधु को एक नाविक रोज़ इस पार से उस पार ले जाता था, बदले में कुछ नहीं लेता था। वैसे भी साधु के पास पहले पैसा कहाँ होता था। नाविक सरल था। पढ़ा-लिखा तो नहीं पर समझ की कमी नहीं थी। साधु रास्ते में ज्ञान की बात कहते, कभी भगवान की सर्वव्यापकता बताते और कभी अर्थसहित श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक सुनाते। नाविक मछुआरा बड़े ध्यान से सुनता और बाबा की बात हृदय में बैठा लेता। एक दिन उस पार उतरने पर साधु नाविक को अपनी कुटिया में ले गये और बोले - वत्स! मैं पहले व्यापारी था। धन तो कमाया था, पर अपने परिवार को आपदा से नहीं बचा पाया था। अब यह धन मेरे किसी काम का नहीं। तुम ले लो। तुम्हारा जीवन संवर जायेगा और तेरे परिवार का भी भला हो जाएगा। नाविक बोला - नहीं, बाबाजी! मैं ये धन नहीं ले सकता। मुफ्त का धन घर में जाते ही आचरण बिगाड़ देगा। कोई मेहनत नहीं करेगा, आलसी जीवन लोभ, लालच और पाप बढ़ायेगा। आप ही ने मुझे ईश्वर के बारे में बताया। मुझे तो आजकल लहरों में भी कई बार वो नज़र आता है! जब मै उसकी नज़र में ही हूँ तो ...