संतान के लिए विरासत
👼👼💧💧👼💧💧👼👼 संतान के लिए विरासत Image by Jörg Möller from Pixabay मृत्यु के समय टॉम स्मिथ ने अपने बच्चों को बुलाया, और अपने पद चिह्नों पर चलने की सलाह दी, ताकि उनको अपने हर कार्य में मानसिक शाँति मिले। उसकी बेटी सारा ने कहा - डैडी! यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप अपने बैंक में एक पैसा भी छोड़े बिना मर रहे हैं। यह घर भी जिसमें हम रहते हैं, किराये का है। Sorry . ... मैं आपका अनुसरण नहीं कर सकती। कुछ क्षण बाद उसके पिता ने अपने प्राण त्याग दिये। तीन साल बाद सारा एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में इंटरव्यू देने गई। इंटरव्यू में कमेटी के चेयरमैन को सारा ने उत्तर दिया - मैं सारा स्मिथ हूँ। मेरे पिता टॉम स्मिथ अब नहीं रहे। चेयरमैन, कमेटी के अन्य सदस्यों की ओर घूमकर बोले - यह आदमी स्मिथ वह था, जिसने प्रशासकों के संस्थान में मेरे सदस्यता फार्म पर हस्ताक्षर किये थे, और उसकी सिफारिश से ही मैं वह स्थान पा सका हूँ, जहाँ मैं आज हूँ। उसने यह सब, कुछ भी बदले में लिये बिना किया था। फिर वे सारा की ओर मुड़े, मुझे तुमसे कोई सवाल नहीं पूछना। तुम स्वयं को इस पद पर चुना हुआ मान लो। कल आना। तुम्हारा नियुक्ति पत्र...