माता रानी
👼👼💧💧👼💧💧👼👼 माता रानी Image by PublicDomainPictures from Pixabay एक लड़की थी जिसका माता रानी जी पर अटुट विश्वास था । वह सुबह तीन बजे उठ जाती, स्नान आदि से निवृत्त होकर प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करती, रोज माता रानी के मंदिर जाती, माता रानी का जागरण भी करती, सहज पाठ करती । उसको बहुत सारी माता रानी की कथाएं कंठस्थ थी । घर में काम करते समय भी माता रानी का कोई ना कोई भजन हमेशा गुनगुनाती रहती । वह सिर पर हमेशा चुन्नी पहने रखती । फिर उसकी शादी हो गई । ससुराल जा कर भी उसने अपना नित्य नियम नहीं छोड़ा । रोज माता रानी के मंदिर जाना, सेवा करनी, जागरण पाठ करती थी । उसके ससुराल वाले किसी और बाबा को मानते थे । उनको बहू का इस तरह रोज माता रानी के मंदिर जाना बिल्कुल पसंद नहीं था । वो सब उसको दुनियावी बाबा को मानने को कहते पर उस लड़की ने साफ़ मना कर दिया और कहा, मेरी माता रानी पूर्ण समरथ है । मुझे किसी और के आगे सिर झुकाने की ज़रूरत नहीं । पर उसके ससुराल वाले कोई ना कोई बहाना ढूंढते कि किस तरह उसको नीचा दिखायें । एक दिन उसके ससुराल वालों ने कहा कि अगर तेरी माता रानी पर तेरा...