पॉजिटिविटी
👼👼💧💧👼💧💧👼👼 पॉजिटिविटी Image by Goran Horvat from Pixabay एक नर्स लंदन में ऑपरेशन से दो घंटे पहले मरीज़ के कमरे में घुसकर कमरे में रखे गुलदस्ते को संवारने और ठीक करने लगी। ऐसे ही जब वह अपनी पूरी लगन के साथ काम में लगी थी, तभी अचानक उसने मरीज़ से पूछा, “सर! आपका ऑपरेशन कौन सा डॉक्टर कर रहा है?” नर्स को देखे बिना मरीज़ ने अनमने से लहजे में कहा, “डॉ. जबसन।” नर्स ने डॉक्टर का नाम सुना और आश्चर्य से अपना काम छोड़ते हुये मरीज़ के पास पहुँची और पूछा, “सर, क्या डॉ. जबसन ने वास्तव में आपके ऑपरेशन को स्वीकार किया है?” मरीज़ ने कहा, “हाँ, मेरा ऑपरेशन वही कर रहे हैं।” नर्स ने कहा, “बड़ी अजीब बात है, विश्वास नहीं होता।” परेशान होते हुए मरीज़ ने पूछा, “लेकिन इसमें ऐसी क्या अजीब बात है?” नर्स ने कहा, “वास्तव में इस डॉक्टर ने अब तक हजारों ऑपरेशन किये हैं। उसके ऑपरेशन में सफलता का अनुपात 100 प्रतिशत है। इनकी तीव्र व्यस्तता की वजह से इन्हें समय निकालना बहुत मुश्किल होता है। मैं हैरान हूँ कि आपका ऑपरेशन करने के लिए उन्हें फुर्सत कैसे मिली?” मरीज़ ने नर्स से कहा, “ये मेरी अच्छी किस्मत है कि डॉ. जबसन को फ...