गिफ्ट
👼👼💧💧👼💧💧👼👼 गिफ्ट Image by Couleur from Pixabay एक बहुत ही बड़े उद्योगपति का पुत्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ था। उसके पिता ने उसकी परीक्षा के विषय में पूछा तो वह जवाब में बोला कि हो सकता है कॉलेज में अव्वल आऊँ। अगर मैं अव्वल आया तो मुझे वह महंगी वाली कार ला दोगे न जो मुझे बहुत पसंद है? पिता खुश होकर कहते हैं - क्यों नहीं, अवश्य ला दूंगा। ये तो उनके लिए आसान था। उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। जब पुत्र ने सुना तो वह दोगुने उत्साह से पढ़ाई में लग गया। रोज कॉलेज आते-जाते वह शोरूम में रखी कार को निहारता और मन ही मन कल्पना करता कि वह अपनी मनपसंद कार चला रहा है। दिन बीतते गए और परीक्षा खत्म हुई। परिणाम आया। वह कॉलेज में अव्वल आया था। उसने कॉलेज से ही पिता को फोन लगाकर बताया कि वे उसका इनाम, कार तैयार रखें। मैं घर आ रहा हूँ। घर आते-आते वह ख्यालों में गाड़ी को घर के आँगन में खड़ा देख रहा था। जैसे ही घर पंहुचा, उसे वहाँ कोई कार नही दिखी। वह बुझे मन से पिता के कमरे में दाखिल हुआ। उसे देखते ही पिता ने गले लगाकर बधाई दी और उसके हाथ में कागज में लिपटी एक वस्तु ...