ताकत की बुनियाद
👼👼💧💧👼💧💧👼👼 ताकत की बुनियाद Image by Ralph from Pixabay बहुत पहले आप ने एक चिड़िया की कहानी सुनी होगी, जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था। चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए, लेकिन पेड़ उस छोटी-सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था! पेड़ दाना देवे ना, मैं अपना दाना लेऊँगी, पर छोड़ूँ ना। हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वह उसका दाना नहीं दे रहा। भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था। पेड़ दाना देवे ना, बढ़ई पेड़ काटे ना, मैं अपना दाना लेऊँगी, पर छोड़ूँ ना। फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा। राजा ने उस नन्ही चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वह उस तक पहुंच गई है? पेड़ दाना देवे ना, बढ़ई पेड़ काटे ना, राजा बढ़ई दंडे ना, मैं अपना दाना लेऊँगी, पर छोड़ूँ ना। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी। वह महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा, तो तुम उसे गिरा देना, क्योंकि राजा बढ़ई को सजा न...