दो परिवार
👼👼💧💧👼💧💧👼👼
दो परिवार
Image by Manuel de la Fuente from Pixabay
किसी परिवार के सुख का आधार क्या है?
दो परिवार एक दूसरे के पड़ोस में ही रहते थे। एक परिवार के लोग हर वक्त लड़ते रहते थे जबकि दूसरा परिवार शांति से और मैत्रीपूर्ण व्यवहार से रहता था।
एक दिन, झगड़ालू परिवार की पत्नी ने शांत पडोसी परिवार से ईर्ष्या महसूस करते हुए अपने पति से कहा, “अपने पडोसी के घर जाओ और देखो कि इतने अच्छे तरीके से रहने के लिए वे क्या करते हैं।”
पति वहाँ गया और छिप कर चुपचाप देखने लगा।
उसने देखा कि एक औरत फर्श पर पोंछा लगा रही है। अचानक किचन से कुछ आवाज आने पर वह किचन में चली गई।
तभी उसका पति एक कमरे की तरफ बच्चे की आवाज़ सुन कर भागा। उसका ध्यान नहीं रहने के कारण फर्श पर रखी बाल्टी से ठोकर लग गई और बाल्टी का सारा पानी फर्श पर फैल गया।
उसकी पत्नी किचन से वापिस आयी और अपने पति से बोली, “आई एम सॉरी, डार्लिंग। यह मेरी गलती थी कि मैंने रास्ते से बाल्टी को नहीं हटाया।”
पति ने जवाब दिया, “नहीं डार्लिंग, आई एम सॉरी। क्योंकि मैंने जल्दी में इस पर ध्यान नहीं दिया।”
झगड़ालू परिवार का पति जो छिपा हुआ था, वापस घर लौट आया। तो उसकी पत्नी ने पडोसी की खुशहाली का राज पूछा।
पति ने जवाब दिया, “उनमें और हममें बस यही अंतर है कि हम हमेशा खुद सही होने को सिद्ध करने की कोशिश करते हैं, एक दूसरे को हर ग़लती के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि वे हर काम के लिए खुद जिम्मेदार बनते हैं और अपनी गलती मानने के लिए तैयार रहते हैं।”
दोस्तों! एक खुशहाल और शांतिपूर्ण रिलेशन के लिए जरुरी है कि हम अपने अहंकार को साइड में रखें और अपने स्वयं के हिस्से के काम के लिए व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखें।
एक दूसरे को दोषी ठहराने से दोनों का नुकसान होता है और अपने रिलेशन भी खराब हो जाते हैं।
दोस्तों, परिवार में दूसरे की जीत भी अपनी जीत होती है। अगर हम बहस करके दूसरे सदस्य को नीचा दिखा दें तो ये उसकी हार नहीं बल्कि आपकी हार है।
इसीलिए परिवार को तोड़ना नहीं जोड़ना सीखें, ऐसा करने से आप एक खुशहाल और शांति पूर्ण परिवार का हिस्सा बन जायेंगे और सबकी प्रशंसा का पात्र बनेंगे।
सदैव प्रसन्न रहिये।
जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।
आप सभी का दिन शुभ हो।
--
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद।
Thanks
ReplyDeleteReally nice
ReplyDelete