पर्यावरण को सुरक्षित रखें
👼👼💧💧👼💧💧👼👼
पर्यावरण को सुरक्षित रखें
Image by Uwe Jacobs from Pixabay
एक बकरी के पीछे कुछ शिकारी कुत्ते दौड़े। बकरी जान बचाकर अंगूरों की झाड़ी में घुस गयी। कुत्ते आगे निकल गए।
बकरी ने निश्चिंतता पूर्वक अँगूर की बेले खानी शुरु कर दी और जमीन से लेकर जहां तक अपनी गर्दन पहुंची, उतनी दूरी तक के सारे पत्ते खा लिए। अब पत्ते उस झाड़ी में नहीं रहे।
छिपने का सहारा समाप्त हो जाने पर कुत्तों ने उसे देख लिया और मार डाला।
जो सहारा देने वाले को नष्ट करता है, उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है।
मनुष्य भी आज सहारा देने वाली जीवनदायिनी नदियों, पेड़-पौधों, जानवर, गाय, पर्वतों आदि को नुकसान पंहुचा रहा है और इन सभी का परिणाम भी अनेक आपदाओं के रूप में भोग रहा है।
अतः सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो प्राकृतिक सम्पदा बचाओ और अपना कल सुरक्षित करो।
--
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद।
Gayan bahut hi achha laga
ReplyDelete