भगवान के भक्त निर्धन क्यूं?

  भगवान के भक्त निर्धन क्यूं?


भगवान कृष्ण के भक्त निर्धन जबकि अन्य देवी-देवताओं के धनवान; ऐसा क्यो?

भगवान, जिनकी सेवा स्वयं लक्ष्मी जी करती हैं और जो स्वयं लक्ष्मी पति कहलाते हैं, फिर उनके भक्त निर्धन जबकि अन्य देवी-देवताओं के धनवान; यह कैसे हो सकता है?

शास्त्रों के द्वारा हम जान सकते हैं कि शिवजी कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। जिनके पास स्वयं रहने के लिए कोई भवन नहीं, पर रावण ने अपनी भक्ति से प्रसन्न करके उनसे सोने की लंका मांग ली। दूसरी ओर भगवान स्वयं पांडवों के साथ थे, पर पाण्डवों को 13 वर्ष वन में रहना पड़ा, जबकि भगवान के पास ऐसे अन्य कितने लोक हैं, जो वे पांडवो को दे सकते थे।

अंत समय में हम सभी जानते हैं कि रावण का क्या हुआ और पांडवों की भगवान ने किस प्रकार रक्षा की। इस प्रश्न को महाराज परीक्षित सुखदेव गोस्वामी से पूछते हैं कि भगवान ऐसा क्यों करते हैं? 

सुखदेव गोस्वामी बताते हैं कि भगवान स्वयं कहते हैं, यदि मै किसी पर विशेष कृपा करता हूँ, तो उसका सब कुछ छीन लेता हूँ।

सबसे पहले में उसका धन, ऐश्वर्य छीनता हूं। निःसहाय होने पर उसके पास अन्य कोई मार्ग नही बचता। इस प्रकार वह पूरी तरह से मेरी शरण में आ जाता है। अन्यथा वह यह सोचता रहेगा कि मेरे धन मेरी रक्षा भी भगवान ही करेंगे। भगवान सोचते हैं - यह मेरा भक्त तो है, पर इसकी आसक्ति अभी भी भौतिक पदार्थों में हैं। जब तक मैं इसको इन सबसे दूर नहीं करूँगा, यह मेरी अच्छी प्रकार मन से भक्ति नहीं करेगा।

क्योंकि भगवान नहीं चाहते कि उनका भक्त बार-बार इस दुःखालय जगत में जन्म-मृत्यु-जरा और व्याधि में पड़कर दुःख भोगता रहे। इसलिए भगवान अपने भक्तों को कांच के टुकड़े नहीं अपितु पारस मणि देते हैं; जबकि अन्य उस कांच के टुकड़े को ही पारस मणि समझकर उसमें अपना जीवन व्यर्थ कर देते हैं..!!

जैन धर्म के आदि तीर्थंकर ऋषभदेव के पुत्र भरत ने, जिनके नाम से हमारे देश का नाम भारत पड़ा, अपने अपार धन का उपयोग कैलाश पर्वत पर बड़े बड़े 72 मंदिर बनाने में किया और अंत में स्वयं भी मोक्ष-लक्ष्मी को प्राप्त किया। दूसरी ओर रावण ने अपने अकूत धन का उपयोग करके सोने की लंका बना दी, लेकिन अंत में वह सोने की लंका भी जल गई और स्वयं को भी पाप का फल भोगने के लिए नरक में जाना पड़ा।   

संसार में मिलने वाली धन-दौलत पारस मणि के समान है, जिसे हम केवल भोग में व्यर्थ न गवां कर दान-धर्म व परोपकार के कार्यों में लगाएं और इस भव के साथ-साथ परभव का भी कल्याण करें।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण