शब्दों का सही प्रयोग
.jpg)
शब्दों का सही प्रयोग एक बार एक राजा ने स्वप्न में देखा कि उसके सारे दाँत टूट गये हैं, केवल सामने का एक बड़ा दाँत ही मुँह में बचा है। सुबह राजा ने दरबार में अपना स्वप्न सुनाया, और उसका प्रतिफल जानना चाहा। मंत्रियों ने सलाह दी कि स्वप्न विशेषज्ञों को बुलाकर स्वप्न का फलादेश पूछा जाए। राज्य में ढिंढोरा फिरवा कर घोषणा की गयी कि जो भी विद्वान ज्ञानी राजा को उनके स्वप्न का फलादेश बतायेगा, उसे उचित ईनाम दिया जायेगा। कई व्यक्ति दरबार में आये, परन्तु कोई भी राजा को सही जवाब से संतुष्ट नहीं कर सका। एक दिन एक विद्वान व्यक्ति जिसने काशी से विद्या प्राप्त की थी, दरबार में आया और बोला - महाराज! मैं आपके स्वप्न का सही फलादेश बता सकता हूँ। राजा सहित सभी दरबारी जिज्ञासा से उस व्यक्ति की ओर देखने लगे। राजा ने अपना स्वप्न सुनाकर कर कहा - बताइये, मेरे इस स्वप्न का फलादेश क्या है? उस व्यक्ति ने कहा - राजन्! आपका यह स्वप्न तो बहुत बेकार है। इसके फल स्वरूप आपके सामने ही आपके परिवार के सभी सदस्य मर जायेंगे और आप सबके बाद मरेंगे। यह सुनते ही राजा को क्रोध आ गया और...