दुष्टदलन

  दुष्टदलन

कंस की मृत्यु के पश्चात् उसका ससुर जरासन्ध बहुत ही क्रोधित था। उसने ’कृष्ण व बलराम को मारने हेतु मथुरा पर 17 बार आक्रमण किया।

प्रत्येक पराजय के बाद वह अपने विचारों का समर्थंन करने वाले तमाम राजाओं से सम्पर्क करता और उनसे महागठबंधन बनाता और मथुरा पर हमला करता था।

और श्री कृष्ण पूरी सेना को मार देते, मात्र जरासन्ध को ही छोड़ देते...

यह सब देखकर श्री बलराम जी बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने श्री कृष्णजी से कहा कि बार-बार जरासन्ध हारने के बाद पृथ्वी के कोनों कोनों से दुष्टों के साथ महागठबंधन कर हम पर आक्रमण कर रहा है और तुम पूरी सेना को मार देते हो किन्तु असली खुराफात करने वाले को ही छोड़ दे रहे हो...??

तब हंसते हुए श्री कृष्ण ने बलराम जी को समझाया...

हे भ्राताश्री! मैं जरासन्ध को बार-बार जानबूझकर इसलिए छोड़ रहा हूँ कि ये जरासन्ध पूरी पृथ्वी के दुष्टों को खोजकर उनके साथ महागठबंधन करता है और मेरे पास लाता है और मैं बहुत ही आसानी से एक ही जगह रहकर धरती के सभी दुष्टों को मार दे रहा हूँ। नहीं तो मुझे इन दुष्टों को मारने के लिए पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाना पड़ता और बिल में से खोज-खोज कर निकाल-निकाल कर मारना पड़ता और बहुत कष्ट झेलना पड़ता। “दुष्टदलन“ का मेरा यह कार्य जरासन्ध ने बहुत आसान कर दिया है। जब सभी दुष्टों को मार लूंगा तो सबसे आखिर में इसे भी खत्म कर ही दूंगा। आप चिन्ता न करें, भ्राताश्री!

यह उत्तर सुन कर बलराम जी संतुष्ट हो गए।

मैने आपको एक महाभारत की सत्य कथा बताई है। क्या हम भी अपने विरोधियों का संहार इसी प्रकार कर सकते हैं?

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण