अहंकार का त्याग

 अहंकार का त्याग 

एक साधु व एक डाकू एक ही दिन मरकर यम लोक पहुंचे. धर्मराज उनके कर्मों का लेखा जोखा खोलकर बैठे थे और उसके हिसाब से उनकी भावी गति का हिसाब करने लगे. निर्णय करने से पहले धर्मराज ने दोनों से कहा - मैं अपना निर्णय तो सुनाउंगा, लेकिन यदि तुम दोनों अपने बारे में कुछ कहना चाहते हो, तो मैं अवसर देता हूं, कह सकते हो.

डाकू ने हमेशा हिंसक कर्म ही किए थे. उसे इसका पछतावा भी हो रहा था. अतः अत्यंत विनम्र शब्दों में बोला - महाराज ! मैंने जीवन भर पाप कर्म किए और जिसने केवल पाप ही किया हो, वह क्या आशा रखे? आप जो दंड दें, मुझे स्वीकार है.

डाकू के चुप होते ही साधु बोला - महाराज! मैंने आजीवन तपस्या और भक्ति की है. मैं कभी असत्य के मार्ग पर नहीं चला. सदैव सत्कर्म ही किए। इसलिए आप कृपा कर मेरे लिए स्वर्ग के सुख-साधनों का शीघ्र प्रबंध करें.

धर्मराज ने दोनों की बात सुनी। फिर डाकू से कहा - तुम्हें दंड दिया जाता है कि तुम आज से इस साधु की सेवा करो. डाकू ने सिर झुकाकर आज्ञा स्वीकार कर ली. यमराज की यह आज्ञा सुनकर साधु ने आपत्ति जताते हुए कहा - महाराज! इस पापी के स्पर्श से मैं अपवित्र हो जाऊंगा. मेरी तपस्या तथा भक्ति का पुण्य निरर्थक हो जाएगा. मेरे पुण्य कर्मों का उचित सम्मान नहीं हो रहा है.

धर्मराज को साधु की बात पर बड़ा क्षोभ हुआ. वह क्षुब्ध होकर बोले - निरपराध व्यक्तियों को लूटने और हत्या करने वाला डाकू मर कर इतना विनम्र हो गया कि तुम्हारी सेवा करने को तैयार है. तुम वर्षों के तप के बाद भी अहंकार ग्रस्त ही रहे. यह नहीं जान सके कि सब में एक ही आत्मतत्व समाया हुआ है. तुम्हारी तपस्या अधूरी और निष्फल रही. अतः आज से तुम इस डाकू की सेवा करो, और तप को पूर्ण करो.

वास्तव में उसी तपस्या में फल है, जो अहंकार रहित होकर की जाए. अहंकार का त्याग ही तपस्या का मूलमंत्र है और यही भविष्य में ईश्वर प्राप्ति का आधार बनता है. झूठे दिखावे का नाम तप नहीं हैं, ऐसे लोगों की गति वही होगी जो इस साधु की हुई। डाकू तो विनम्र बन कर सेवा करवाने के योग्य हो गया और साधु को अहंकार से ग्रस्त होने के कारण उस डाकू की सेवा करनी पड़ी।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण