खुशी क्या है?

  खुशी क्या है?   

तुर्की के प्रसिद्ध कवि नाजिम हिकमत ने अपने नामचीन चित्रकार मित्र आबिदीन से अनुरोध किया वह ’खुशी’ पर एक पेन्टिंग बनायें।  

लिहाजा, आबिदीन ने एक चरमराये बिस्तर पर मधुर नींद सोये एक परिवार की पेन्टिंग बनायी। उस बिस्तर का एक पाया भी टूटा हुआ था और वहाँ दो ईंटे लगा रखी गयी थी। उस जर्जर घर की छत भी चू रही थी। बिस्तर पर घर का कुत्ता भी सुख की नींद सोया था। आबिदीन की यह पेन्टिंग अमर हो गयी। इस अमर चित्र को गहराई से देखिये और सोचिए कि खुशी वास्तव में है क्या!! 

दरअसल, मुझे तो यह चित्र देखकर लगता है कि खुशी मुसीबतों की अनुपस्थिति नहीं, बल्कि मुसीबत की स्थिति को भी सहज भाव से स्वीकारने में है। आपके पास जो भी है,उसमें अच्छा देखने की कोशिश करिए, चाहे कैसी भी बुरी स्थिति हो। ऐसी बातों के लिए दुःखी होना छोड़ दीजिए, जो आपके नियंत्रण में नहीं। दिल जब कभी डूबने लगे, तो आबिदीन की यह अमर पेन्टिंग देख लिया करें। 


--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद। 

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण