भगवान का उपहार
👼👼💧💧👼💧💧👼👼
भगवान का उपहार
Image by Alexandra ❤️A life without animals is not worth living❤️ from Pixabay
समय समय पर भगवान का धन्यवाद अदा करते रहना चाहिए।
एक निर्माणाधीन भवन की सातवीं मंजिल से ठेकेदार ने नीचे काम करने वाले मजदूर को आवाज दी। निर्माण कार्य की तेज आवाज के कारण मज़दूर सुन न सका कि उसका ठेकेदार उसे आवाज दे रहा है।
ठेकेदार ने उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए एक 1 रुपये का सिक्का नीचे फेंका जो ठीक मज़दूर के सामने जा कर गिरा।
मज़दूर ने सिक्का उठाया और अपनी जेब में रख लिया और फिर अपने काम में लग गया।
अब उसका ध्यान खींचने के लिए ठेकेदार ने पुनः एक 5 रुपये का सिक्का नीचे फेंका। मज़दूर ने सिक्का उठाया और अपनी जेब में रख लिया और फिर अपने काम में लग गया।
फिर 10 रुपये का सिक्का फेंका। उस मजदूर ने फिर वही किया और सिक्के जेब में रख कर अपने काम में लग गया।
यह देखकर अब ठेकेदार ने एक छोटा सा पत्थर का टुकड़ा लिया और मजदूर के उपर फेंका जो सीधा मज़दूर के सिर पर लगा।
अब मज़दूर ने ऊपर देखा और उसे पता चला कि ठेकेदार उससे बात करने के लिए उसे बुला रहा है।
ऐसी ही घटनाएं हमारी ज़िन्दगी में भी घटती रहती हैं।
भगवान हमसे संपर्क करना, हमसे मिलना चाहता है लेकिन हम दुनियादारी के कामों में इतने व्यस्त रहते हैं कि हम भगवान को याद ही नहीं करते।
भगवान हमें छोटी-छोटी खुशियों के रूप में उपहार देता रहता है लेकिन हम फिर भी उसकी ओर ध्यान नहीं देते और वे खुशियाँ और उपहार कहाँ से आए, यह न देखते हुए उनको उठा कर अपनी ज़ेब में रख लेते हैं, उनका उपयोग कर लेते हैं और भगवान को याद ही नहीं करते।
भगवान् हमें और भी खुशियों रूपी उपहार भेजता है लेकिन उसे भी हम हमारा सौभाग्य समझ कर रख लेते हैं, लेकिन भगवान् का धन्यवाद नहीं करते। उसे भूल जाते हैं।
तब भगवान हम पर ख़शियों के स्थान पर एक छोटा सा पत्थर फेंकते हैं, जिसे हम कठिनाई, तकलीफ़ या दुःख कहते हैं। फिर हम तुरन्त उसके निराकरण के लिए भगवान की ओर देखते हैं और उन्हें याद करते हैं।
हमारी ज़िन्दगी में यही हो रहा है।
यदि हम अपनी छोटी से छोटी ख़ुशी भी भगवान के साथ, उसका धन्यवाद देते हुए बाँटें तो हमें भगवान के द्वारा फेंके हुए पत्थर का सामना ही नहीं करना पड़ेगा।
--
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद।
बहुत प्रेरणात्मक अनिल
ReplyDelete