मनुष्य जीवन की सार्थकता
👼👼💧💧👼💧💧👼👼
मनुष्य जीवन की सार्थकता
Image by S. Hermann & F. Richter from Pixabay
एक बार श्री गुरु नानक देव जी जगत का उद्धार करते हुए एक गाँव के बाहर पहुँचे और देखा वहाँ एक झोपड़ी बनी हुई थी। उस झोपड़े में एक आदमी रहता था, जिसे कुष्ठ का रोग था। गाँव के सारे लोग उससे नफ़रत करते थे। कोई उसके पास नहीं आता था। कभी किसी को दया आ जाती तो उसे खाने के लिए कुछ दे देते।
गुरुजी उस कोढ़ी के पास गए और कहा - भाई! हम आज रात तेरी झोपड़ी में रहना चाहते हैं अगर तुझे कोई परेशानी न हो तो। कोढ़ी हैरान हो गया क्योंकि उसके तो पास में कोई आना नहीं चाहता था। फिर उसके घर में रहने के लिए कोई राजी कैसे हो गया?
कोढ़ी अपने रोग से इतना दुखी था कि चाह कर भी कुछ न बोल सका। सिर्फ गुरुजी को देखता ही रहा। लगातार देखते-देखते ही उसके शरीर में कुछ बदलाव आने लगे। पर कह नहीं पा रहा था। गुरुजी ने मरदाना को कहा - रबाब बजाओ और गुरुजी उस झोपड़ी में बैठ कर कीर्तन करने लगे। कोढ़ी ध्यान से कीर्तन सुनता रहा। कीर्तन समाप्त होने पर कोढ़ी के हाथ जुड़ गए जो ठीक से हिलते भी नहीं थे। उसने गुरुजी के चरणों में अपना माथा टेका।
गुरुजी ने कहा - ‘और भाई! ठीक हो न। यहाँ गाँव के बाहर झोपड़ी क्यों बनाई है?’ कोढ़ी ने कहा - ‘मैं बहुत बदकिस्मत हूँ। मुझे कुष्ठ रोग हो गया है। मुझसे कोई बात नहीं करता यहाँ तक कि मेरे घर वालों ने भी मुझे घर से निकाल दिया है। मैं नीच, पापी हूँ इसलिए कोई मेरे पास नहीं आता।’
उसकी बात सुन कर गुरुजी ने कहा - ‘नीच तो वे लोग है जिन्होंने तुम जैसे रोगी पर दया नहीं की और अकेला छोड़ दिया। आ मेरे पास, मैं भी तो देखूँ! कहाँ है तुझे कोढ़?’ जैसे ही गुरुजी ने ये वचन कहे, कोढ़ी गुरुजी के नजदीक आया तो प्रभु की ऐसी कृपा हुई कि कोढ़ी बिल्कुल ठीक हो गया।
यह देख वह गुरुजी के चरणों में गिर गया। गुरुजी ने उसे उठाया और गले से लगा कर कहा - ‘प्रभु का स्मरण करो और लोगों की सेवा करो, यही मनुष्य के जीवन का मुख्य कार्य है। इसी में मनुष्य जीवन की सार्थकता है।’
--
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment