असाधारण प्रतिभा

👼👼💧💧👼💧💧👼👼

असाधारण प्रतिभा

Photo by Jeff Wang from Pexels

यह स्वामी विवेकानंद के बचपन की घटना है। उस वक्त वह नरेंद्र के नाम से जाने जाते थे। बचपन से ही उनमें असाधारण प्रतिभा दिखाई देती थी। उनके शब्द उनके व्यक्तित्व के समान ही प्रभावशाली थे। जब वह बात करते तो हर कोई ध्यानमग्न हो अपने काम को भूल कर उन्हें सुनता था।

एक दिन स्कूल में नरेंद्र एक क्लास के ब्रेक के दौरान अपने दोस्तों से बात कर रहे थे। इस बीच शिक्षक क्लास में आ पहुंचे और उन्होंने अपना विषय पढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन छात्र, नरेंद्र की बातचीत सुनने में ही लीन रहे। उन्हें कक्षा में शिक्षक के आने और उनके द्वारा पढ़ाए जाने का पता ही नहीं चला।

कुछ समय तक शिक्षक महोदय तल्लीनता से पढ़ाते रहे। लेकिन उन्हें आभास हुआ कि कक्षा में विद्यार्थियों के बीच कुछ कानाफूसी चल रही है। शिक्षक ने नाराजगी दिखाते हुए पूछा, ‘क्या चल रहा है’?

कोई जवाब न मिलने पर हरेक छात्र से पूछा। ‘बताओ अब तक मैंने क्या पढ़ाया था’?

कोई भी विद्यार्थी उत्तर न दे सका। लेकिन नरेंद्र को सब कुछ पता था। वह अपने दोस्तों से बात करते हुए भी शिक्षक के व्याख्यान को सुन रहे थे और उसे ग्रहण भी कर रहे थे। शिक्षक ने जब उनसे यह सवाल पूछा तो उन्होंने साफ-साफ बता दिया कि वह क्या पढ़ा रहे थे?

शिक्षक ने फिर सबसे पूछना शुरू किया। ‘जब मैं पढ़ा रहा था तब कौन-कौन बात कर रहा था’?

हर किसी ने नरेंद्र की ओर इशारा किया। लेकिन शिक्षक को विश्वास नहीं हुआ और उन्होंने नरेंद्र को छोड़कर सभी छात्रों को बेंच पर खड़ा होने के लिए कहा। नरेंद्र भी अपने दोस्तों में शामिल हो खड़े हो गए।

शिक्षक ने उनसे कहा, ‘अरे तुम क्यों खड़े हो गए? तुमने तो सही उत्तर दिया है। बैठ जाओ।’

नरेंद्र ने कहा, ‘नहीं सर! मैं भी खड़ा होऊंगा क्योंकि मैं ही छात्रों से बात कर रहा था।’

उसकी सच्चाई सुनकर शिक्षक महोदय उसकी असाधारण प्रतिभा को देख कर दंग रह गए।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण