सच्ची फरियाद
👼👼💧💧👼💧💧👼👼
सच्ची फरियाद
Photo by Jess Bailey Designs from Pexels
एक बार एक राजा था। वह जब भी मंदिर जाता तो 2 फ़क़ीर उस मंदिर के दाएं और बाएं बैठे मिला करते थे।
दाईं तरफ़ वाला कहता - “हे भगवान! तूने राजा को बहुत कुछ दिया है। मुझे भी दे दे!”
बाईं तरफ़ वाला कहता - “ऐ राजा! भगवान ने तुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे भी कुछ दे दे!”
दाईं तरफ़ वाला फ़क़ीर बाईं तरफ़ वाले से कहता - “अरे! भगवान से माँग! बेशक वही सबसे बेहतर सुनने वाला है!”
बाईं तरफ़ वाला जवाब देता - “चुप कर बेवक़ूफ़! राजा चाहे तो हमें भी बहुत कुछ दे सकता है। भगवान को किसने देखा है?”
एक बार राजा ने अपने वज़ीर को बुलाया और कहा कि मंदिर में दाईं तरफ जो फ़क़ीर बैठता है, वह हमेशा भगवान से मांगता है तो बेशक भगवान् उसकी ज़रूर सुनेगा। लेकिन जो बाईं तरफ बैठता है, वह हमेशा मुझसे फ़रियाद करता रहता है। तो तुम ऐसा करो कि एक बहुत बड़े-से बर्तन में खीर भर के उसमें अशर्फियाँ डाल दो और वह उसको दे आओ!
वज़ीर ने ऐसा ही किया। अब वह फ़क़ीर मज़े से खीर खाते-खाते दूसरे फ़क़ीर को चिढ़ाता हुआ बोला - “हुंह! बहुत आया ‘भगवान् देगा’ कहने वाला। यह देख राजा से माँगा तो मिल गया न?”
खाने के बाद जब इसका पेट भर गया तो इसने खीर से भरा बर्तन उस दूसरे फ़क़ीर को दे दिया और कहा - “ले पकड़। तू भी खाले। बेवक़ूफ़!”
अगले दिन जब राजा आया तो देखा कि बाईं तरफ वाला फ़क़ीर तो आज भी वैसे ही बैठा है लेकिन दाईं तरफ वाला ग़ायब है!
राजा ने चौंक कर उससे पूछा - “क्या तुझे खीर से भरा बर्तन नहीं मिला?”
फ़क़ीर - “जी मिला न बादशाह सलामत। क्या लज़ीज़ खीर थी। मैंने खूब पेट भर कर खायी!”
राजा - “फिर?”
फ़क़ीर - “फ़िर वह जो दूसरा फ़क़ीर यहाँ बैठता है, नीचे की खीर मैंने उसको दे दी। वह बेवक़ूफ़ हमेशा कहता रहता है - ‘भगवान् देगा! भगवान् देगा!’
राजा मुस्कुरा कर बोला - “बेशक! भगवान् ने उसे दे दिया!!”
फ़क़ीर - “ऐसा क्या दे दिया भगवान ने उसको?”
राजा - “तुम उसे बेवक़ूफ़ समझते रहे लेकिन भगवान ने उसकी फरियाद सुन ली और जो अशर्फियाँ मैंने खीर के कटोरे में डाल कर तुम्हारे लिए भेजी थी, भगवान ने उसे दिलवा दी।”
वास्तव में सच्चे मन से की गई फरियाद भगवान तक पहुँच ही जाती है।
--
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद।
बहुत सुंदर
ReplyDelete