चुनौतियाँ

👼👼💧💧👼💧💧👼👼

चुनौतियाँ

Photo by Visually Us from Pexels

चुनौतियों मे छिपा होता है बड़ा अवसर!

एक कहानी के माध्यम से मैं आपको समझाना चाहता हूँ कि आख़िर किस तरह चुनौती को पार करने या स्वीकार करने पर सफ़लता आपको ही मिलती है और उसी मे आपकी जीत छिपी होती है।

एक बार एक गांव का श्रेष्ठ पुरूष था। जिसने सोचा कि गांव वालों की परीक्षा ली जाये। उस पुरुष को आजकल के नौजवानों की चिन्ता सताए रहती थी क्योंकि आज के युवा कोई भी चुनौती स्वीकार किए बिना आसानी से सब कुछ हासिल करना चाहते हैं।

उस श्रेष्ठ पुरूष ने एक बार गांव के बाहर रास्ते पर एक बड़ा-सा पत्थर रखवा दिया। अब सभी गांव के लोग उसको हटाए बिना ही रास्ता तय कर रहे थे। जो भी उस रास्ते से गुज़रता, वह रास्ता बदलकर या फिर उस पर चढ़कर ही रास्ता पार कर लेता। कोई भी उस पत्थर को चुनौती समझ कर उसे हटाने की कोशिश नहीं करता।

जो भी धनाढ्य लोग उस श्रेष्ठ पुरूष से मिलने के लिए बाहर गांव से आते, वे भी उसे हटाने की कोशिश नहीं करते बल्कि उस श्रेष्ठ पुरूष को ही दोषी मानते कि उन्होंने इसे हटाने की कोशिश नहीं की और हमें बहुत परेशानी से वह रास्ता तय करना पड़ा। ऐसा सिलसिला दिन भर चलता रहा। परन्तु किसी ने उस पत्थर रूपी चुनौती को हटाने की कोशिश नहीं की बल्कि एक-दूसरे को ही उस बाधा का जिम्मेदार ठहराने लगे। 

सांय के समय एक व्यापारी सिर पर गठरी लेकर वहां से गुज़र रहा था। उसे रास्ता पार करने में परेशानी हो रही थी। उसने उस पत्थर को हटाने की बहुत कोशिश की। आखिरकार वह उसे हटाने में सफ़ल हो गया। लेकिन वह देखता है कि पत्थर के नीचे एक पोटली है। उसे खोल कर देखता है तो उसमें बहुत सारे सोने के सिक्के हैं और एक पत्र भी लिखा हुआ है कि पोटली पाने वाले को मेरा सलाम। उस व्यापारी की किस्मत ही बदल जाती है।

कहने का तात्पर्य यही है कि जो चुनौती से जूझकर उसका सामना करता है, उसे हमेशा कुछ न कुछ ज़रूर प्राप्त होता है और जो उससे भागने या बचने की कोशिश करता है, वह जीवन भर एक-दूसरे को दोष ही देता रहता है और कुछ भी हासिल नहीं कर पाता।

इसलिये जीवन में आने वाली हर कठिनाई का दिलेरी से सामना करो। वही हमारी सफ़लता का नया द्वार खोलने में सहायक बनती है।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण