समझदार बहू

👼👼💧💧👼💧💧👼👼

समझदार बहू

Image by Martin Hetto from Pixabay

शाम को गरमी थोड़ी थमी तो मैं पड़ोस में जाकर निशा के पास बैठ गई। उसकी सासु माँ कई दिनों से बीमार है। सोचा कि ख़बर भी ले आऊँ और मिल भी आऊँ। मेरे बैठे-बैठे उसकी तीनों देवरानियाँ भी आ गई। “अम्मा जी, कैसी हैं?” शिष्टाचारवश पूछ कर इत्मीनान से चाय-पानी पीने लगी।

फिर एक-एक करके अम्माजी की बातें होने लगी। सिर्फ़ शिकायतें, जब मैं आई तो अम्माजी ने ऐसा कहा, वैसा कहा, ये किया, वो किया। आधा घंटे बाद सब यह कहकर चली गई कि उन्होंने शाम का खाना बनाना है। बच्चे इन्तज़ार कर रहे हैं। कोई भी अम्माजी के कमरे तक भी न गया।

उनके जाने के बाद मैं निशा से पूछ बैठी, “निशा! अम्माजी आज एक साल से बीमार हैं और तेरे ही पास हैं। तेरे मन में नहीं आता कि कोई और भी रखे या इनका काम करे, माँ तो सबकी है।”

उसका उत्तर सुनकर मैं तो जड़-सी हो गई। वह बोली, “बहनजी, मेरी सास सात बच्चों की माँ है। अपने बच्चों को पालने में, उनको अच्छी जिंदगी देने में कभी भी अपने सुख की परवाह नहीं की। सबकी अच्छी तरह से परवरिश की। ये जो आप देख रही हैं न! मेरा घर, पति, बेटा, शानो-शौकत, सब मेरी सासुजी की ही देन है।

अपनी-अपनी समझ है। मैं तो सोचती हूँ, इन्हें क्या-क्या खिला-पिला दूँ, कितना सुख दूँ, मेरे बेटे-बेटी अपनी दादी मां के पास सुबह-शाम बैठते हैं, उन्हें देखकर वो मुस्कुराती हैं, अपने कमज़ोर हाथों से वो उनका माथा, चेहरा और शरीर सहलाकर उन्हे जी भरकर दुआएँ देती हैं।

जब मैं इनको नहलाती, खिलाती-पिलाती हूँ, और इनकी सेवा करती हूँ तो जो संतुष्टि के भाव मेरे पति के चेहरे पर आते हैं, उसे देखकर मैं धन्य हो जाती हूँ। मन में ऐसा अहसास होता है, जैसे दुनिया का सबसे बड़ा सुख मिल गया हो।

और फिर वह बड़े ही उत्साह से बोली, “एक बात और है। ये जहाँ भी रहेंगी, घर में खुशहाली ही रहेगी, ये तो मेरा तीसरा बच्चा बन चुकी हैं।” ये कहकर वो सुबक-सुबक कर रो पड़ी।

मैं इस ज़माने में उसकी यह समझदारी देखकर हैरान थी, मैने उसे अपनी छाती से लगाया और मन ही मन उसे नमन किया और उसकी सराहना की, कि कैसे कुछ निहित स्वार्थी और अपने ही लोग तरह-तरह के बहाने बना लेते हैं तथा अपनी आज़ादी और ऐशो अय्याशी के लिए, अपनी प्यार एवं ममता की मूरत को ठुकरा देते हैं।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण