विश्वास

👼👼💧💧👼💧💧👼👼

विश्वास

Image by Phuc Nguyen from Pixabay

जाड़े का दिन था और शाम होने आयी। आसमान में बादल छाये थे। एक नीम के पेड़ पर बहुत से कौए बैठे थे। वे सब बार-बार काँव-काँव कर रहे थे और एक दूसरे से झगड़ भी रहे थे। इसी समय एक मैना आयी और उसी पेड़ की एक डाल पर बैठ गई। मैना को देखते ही कई कौए उसे वहाँ से भगाने के लिए उस पर टूट पड़े।

बेचारी मैना ने कहा - बादल बहुत हैं, इसलिए आज अंधेरा जल्दी हो गया है। मैं अपना घोंसला भूल गयी हूँ। आज रात मुझे यहाँ बैठने दो।

कौओं ने कहा - नहीं! यह पेड़ हमारा है। तू यहाँ से भाग जा।

मैना बोली - पेड़ तो सब ईश्वर के बनाये हुए हैं। इस सर्दी में यदि वर्षा पड़ी और ओले पड़े तो ईश्वर ही हमें बचा सकते हैं। मैं बहुत छोटी हूँ, तुम्हारी बहिन हूँ। तुम लोग मुझ पर दया करो और मुझे भी यहाँ बैठने दो।

कौओं ने कहा - हमें तेरी जैसी बहिन नहीं चाहिये। तू बहुत ईश्वर का नाम लेती है तो ईश्वर के भरोसे यहाँ से चली क्यों नहीं जाती? तू नहीं जायेगी तो हम सब तुझे मारेंगे।

कौए तो झगड़ालू होते ही हैं। वे शाम को जब पेड़ पर बैठने लगते हैं तो उनसे आपस में झगड़ा किये बिना नहीं रहा जाता। वे एक दूसरे को मारते हैं और काँव-काँव करके झगड़ते रहते हैं।

कौन सा कौआ किस टहनी पर रात को बैठेगा, यह कोई झटपट तय नहीं हो जाता। उनमें बार-बार लड़ाई होती है। फिर किसी दूसरी चिड़िया को वे पेड़ पर कैसे बैठने दे सकते हैं? आपसी लड़ाई छोड़ कर वे मैना को मारने दौड़े।

कौओं को काँव-काँव करके अपनी ओर झपटते देखकर बेचारी मैना वहाँ से उड़ गयी और थोड़ी दूर जाकर एक आम के पेड़ पर बैठ गयी।

रात को आँधी आयी, बादल गरजे और बड़े-बड़े ओले बरसने लगे। बड़े आलू जैसे ओले तड़-तड़ बंदूक की गोली जैसे गिर रहे थे। कौए काँव-काँव करके चिल्लाये। इधर से उधर थोड़ा-बहुत उड़े, परन्तु ओलों की मार से सब के सब घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। बहुत से कौए मर भी गये।

मैना जिस आम के पेड़ पर बैठी थी, डसकी एक डाली टूट कर गिर गयी। डाली भीतर से सड़ गई थी और पोली हो गई थी। डाली टूटने पर उसकी जड़ के पास पेड़ में एक खोखर हो गया। छोटी मैना उसमें घुस गयी और उसे एक भी ओला नहीं लगा।

सवेरा हुआ और दो घड़ी चढ़ने पर चमकीली धूप निकली। मैना खोखर में से निकली, पंख फैला कर चहक कर उसने भगवान को प्रणाम किया और उड़ चली।

पृथ्वी पर ओले से घायल पड़े हुए कौए ने मैना को उड़ते देख कर बहुत कष्ट से पूछा - मैना बहिन! तुम कहाँ रही रात भर? तुमको ओलों की मार से किसने बचाया?

मैना बोली - मैं आम के पेड़ पर अकेली बैठी थी और भगवान की प्रार्थना कर रही थी। दुःख में पड़े असहाय जीव को ईश्वर के सिवा कौन बचा सकता है?

--

 सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण