सच्चा साधु

👼👼💧💧👼💧💧👼👼

सच्चा साधु

Image by GLady from Pixabay

एक साधु को एक नाविक रोज इस पार से उस पार ले जाता था, बदले में कुछ नहीं लेता था। वैसे भी साधु के पास पैसा कहां होता था।

नाविक सरल था, पढ़ा-लिखा तो नहीं था, पर समझ की कमी नहीं थी। साधु रास्ते में ज्ञान की बात कहते, कभी भगवान की सर्वव्यापकता बताते और कभी अर्थसहित श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक सुनाते।

नाविक मछुआरा बहुत ध्यान से सुनता और बाबा की बात हृदय में बैठा लेता।

एक दिन उस पार उतरने पर साधु नाविक को अपनी कुटिया में ले गये और बोले - वत्स! मैं पहले व्यापारी था। धन तो कमाया था, पर अपने परिवार को आपदा से नहीं बचा पाया। अब ये धन मेरे किसी काम का नहीं। तुम इसे ले लो। तुम्हारा जीवन संवर जायेगा और तेरे परिवार का भी भला हो जाएगा।

नहीं, बाबाजी! मैं ये धन नहीं ले सकता। मुफ्त का धन घर में जाते ही सब के आचरण बिगाड़ देगा, कोई मेहनत नहीं करेगा, आलसी जीवन मन में लोभ, लालच और पाप बढ़ायेगा।

आप ही ने मुझे ईश्वर के बारे में बताया है। मुझे तो आजकल लहरों में भी कई बार वही नज़र आता है। जब मैं उसकी नज़र में हूँ, तो फिर भाग्य पर अविश्वास क्यों करूँ? क्यों न मैं अपना काम करूँ और शेष उसी पर छोड़ दूँ?

दोनों के वार्तालाप का प्रसंग तो समाप्त हो गया, पर एक सवाल छोड़ गया। इन दोनों पात्रों में सच्चा साधु कौन था?

एक वह था, जिसने दुःख आया, तो भगवा पहना, संन्यास लिया, धर्म ग्रंथों का अध्ययन किया, याद किया और समझाने लायक स्थिति में भी आ गया, फिर भी धन की ममता नहीं छोड़ पाया। वह उस धन के लिए सुपात्र की तलाश करता रहा।

और दूसरी तरफ वह निर्धन नाविक, जिसने सुबह का खाना खा लिया, तो शाम का पता नहीं, फिर भी पराये धन के प्रति कोई ललक नहीं। संसार में लिप्त रहकर भी निर्लिप्त रहना आ गया, भगवा नहीं पहना, संन्यास नहीं लिया, पर उस का ईश्वरीय सत्ता में विश्वास जम गया।

श्रीमदभगवद्गीता के श्लोक को न केवल समझा बल्कि उन्हें व्यावहारिक जीवन में कैसे उतारना है, ये सीख गया और पल भर में धन के मोह को ठुकरा गया।

वास्तव में सच्चा वैरागी कौन? विचार कीजिए।

--

 सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण