पूर्वजन्म
👼👼💧💧👼💧💧👼👼
पूर्वजन्म
Image by manseok Kim from Pixabay
कंस को मारने के बाद भगवान श्री कृष्ण कारागृह में गए और वहाँ से माता देवकी तथा पिता वसुदेव को छुड़ाया।
तब माता देवकी ने श्री कृष्ण से पूछा, “बेटा! तुम भगवान हो, तुम्हारे पास असीम शक्ति है, फिर तुमने चौदह साल तक कंस को मारने और हमें यहाँ से छुड़ाने की प्रतीक्षा क्यों की?”
भगवान श्री कृष्ण ने कहा, “क्षमा करें आदरणीय माता जी! क्या आपने मुझे पिछले जन्म में चौदह साल के लिए वनवास में नहीं भेजा था।”
माता देवकी आश्चर्यचकित हो गई और फिर पूछा, “बेटा कृष्ण! यह कैसे संभव है? तुम ऐसा क्यों कह रहे हो?”
भगवान श्री कृष्ण ने कहा, “माता! आपको अपने पूर्व जन्म के बारे में कुछ भी स्मरण नहीं है, परंतु तब आप कैकेई थी और आपके पति राजा दशरथ थे।”
माता देवकी ने और ज्यादा आश्चर्यचकित होकर पूछा, “फिर महारानी कौशल्या कौन हैं?”
भगवान श्री कृष्ण ने कहा, “वही तो इस जन्म में माता यशोदा हैं। चौदह साल तक जिनको पिछले जीवन में माँ के जिस प्यार से वंचित रहना पड़ा था, वह उन्हें इस जन्म में मिला है।”
अर्थात् प्रत्येक प्राणी को इस मृत्युलोक में अपने कर्मों का भोग भोगना ही पड़ता है। यहाँ तक कि देवी-देवता भी इससे अछूते नहीं हैं।
अतः अहंकार के बंगले में कभी प्रवेश नहीं करना चाहिए और मनुष्यता की झोपड़ी में जाने से कभी संकोच नहीं करना चाहिए।
--
सरिता जैन
सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका
हिसार
🙏🙏🙏
विनम्र निवेदन
यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment