जीवन की सहजता

  जीवन की सहजता


जीवन की सहजता खोने न दें। 

 एक बार एक पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बहुत से लोग उपस्थित थे। वहाँ बासमती चावल का पुलाव बन रहा था और सभी को पुलाव का बेसब्री से इंतजार था। भूख भी काफी जोर से लगी थी। 

आखिरकार पुलाव परोसा गया। जैसे ही लोग खाना शुरू करने वाले थे, रसोइये ने आकर कहा, “पुलाव को संभलकर खाइएगा क्योंकि हो सकता है कि इसमें शायद एक आध कंकड़ रह गया हो। मैंने वैसे तो सारे कंकड़ निकाल दिए हैं।“

यह सुनकर सभी सावधानी से खाना खाने लगे। हर किसी को लगने लगा कि कंकड़ शायद उसी के मुँह में आएगा। यह सोचते-सोचते, पुलाव का सारा मजा किरकिरा हो गया। लोग चुपचाप, बिना किसी हंसी मजाक के, खाना खाने लगे। खाना खत्म होने के बाद सबने रसोइये से पूछा, “तुमने ऐसा क्यों कहा, जबकि किसी के भी मुँह में कंकड़ नहीं आया?“

रसोइये ने जवाब दिया, “मैंने अच्छी तरह चावल बिने थे, लेकिन चावल में कंकड़ ज्यादा थे, इसलिए मुझे लगा कि शायद एक दो कंकड़ बच गए हों।“ यह सुनकर सभी ने एक-दूसरे की ओर देखा। पुलाव स्वादिष्ट था, लेकिन कंकड़ की चिंता ने इतने स्वादिष्ट पुलाव का सारा आनंद छीन लिया।

यही हमारे जीवन की आज की वास्तविकता है। छोटी-छोटी चिंताएँ और शंकाएँ हमारी जिंदगी की सहजता और खुशियाँ छीन रही हैं। अब हम हर चीज़ और हर व्यक्ति पर अविश्वास करने लगे हैं, चाहे वे खरीद कर लाया गया कोई सामान हो या घर-परिवार के सदस्य हों, दोस्त, सहायक, पड़ौसी, घर मॅ काम करने वाला नौकर हो, फलवाला या सब्जी वाला हो।

हमारी सोच नकारात्मकता की चपेट में आ गई है, और इसी कारण हम अपने आज के सुहाने दिन का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। अगर हमें वास्तव में जीवन का आनंद उठाना है, तो सबसे पहले अपनी सोच को सकारात्मक दिशा में मोड़ना होगा। जब आप ऐसा करेंगे, तो देखेंगे कि आपकी ज़िंदगी कितनी सुंदर, सहज और सुखद हो जाएगी।

--

सरिता जैन

सेवानिवृत्त हिन्दी प्राध्यापिका

हिसार

🙏🙏🙏


विनम्र निवेदन

यदि आपको यह लेख प्रेरणादायक और प्रसन्नता देने वाला लगा हो तो कृपया comment के द्वारा अपने विचारों से अवगत करवाएं और दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सकें इसलिए अधिक-से-अधिक share करें।

धन्यवाद।

Comments

Popular posts from this blog

अगली यात्रा - प्रेरक प्रसंग

Y for Yourself

आज की मंथरा

आज का जीवन -मंत्र

बुजुर्गों की सेवा की जीते जी

स्त्री के अपमान का दंड

आपस की फूट, जगत की लूट

वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण है

मीठी वाणी - सुखी जीवन का आधार

वाणी बने न बाण